Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में 15 IAS अधिकारियों का तबादला, पूजा सिंघल को मिली बड़ी जिम्मेवारी..

15 IAS officers transferred in Jharkhand, Pooja Singhal gets

Ranchi :-झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने एक साथ 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन किया है. इसको लेकर  कार्मिक ,प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पदस्थापन  की प्रतीक्षा में रही पूजा सिंघल को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उनके पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. 

योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है. वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ राजस्व पर्षद के प्रभारी सदस्य के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा का तबादला अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कर दिया गया है. वह एससी-एसटी,बैकवर्ड एंड ओबीसी विभाग के सचिव बनाये गये हैं. इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास था. अब वह इस विभाग के सचिव बना दिये गये हैं.
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को परिवहन विभाग का सचिव बना दिया गया है. वह परिवहन आयुक्त का भी काम देखेंगीं. 

भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बना दिया गया है. उनको झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
जितेंद्र कुमार सिंह,सचिव,खान एवं भूतत्व विभाग

मुकेश कुमार,सचिव,श्रम,नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग

राजेश्वरी बी,पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत

सौरभ कुमार,संयुक्त सचिव,वित्त विभाग

कंचन सिंह,आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत

धनंजय कुमार सिंह,आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत

सीता पुष्पा,नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत

विजय कुमार सिन्हा,नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत

प्रीति रानी,नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत

राजेश प्रसाद,नवचयनित पदाधिकारी,पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp