Join Us On WhatsApp
BISTRO57

MBBS में नामांकन के नाम पर 19 लाख की ठगी, झारखंड पुलिस ने मुजफ्फरपुर में की कार्रवाई..

19 lakh fraud in the name of MBBS admission, Jharkhand polic

Muzaffarpur -एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में झारखंड की विशेष पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई की है.


 जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके में छापेमारी कर आरोपित निशांत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। रांची के जगन्नाथपुर थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि रांची की टीम उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। छापेमारी में सदर थाने की पुलिस भी सहयोग कर रही थी। 

सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने आरोपित निशांत की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। इसके पूर्व टीम काजीमोहम्मदपुर आने की पुलिस के साथ मिलकर दामूचक शिवपुरी इलाके में छापेमारी की थी। इस दौरान वहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस का कहना है कि निशांत कुमार की तलाश में झारखंड के रांची की विशेष टीम यहां आई थी। शिवपुरी में वह नहीं मिला। जो पता दिया गया था, उस पर वह नहीं था। इसी बीच गोबरसही में उसके ठिकाने का पुलिस को पता चला। इसके बाद टीम वहां पहुंचकर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि रांची के हटिया इलाके की एक छात्रा का एमबीबीएस में नामांकन का झांसा देकर 19 लाख की ठगी कर ली गई थी। मामले में छात्रा के पिता ने इसी साल मई में रांची के जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी कराई थी।

 प्राथमिकी में बताया गया कि 2022 के सितंबर में आकाशवाणी पटना में एक सहकर्मी ने उनका परिचय निशांत कुमार सिंह से कराया था। उस दौरान निशांत ने बताया था कि वह रांची दूरदर्शन में कार्यरत एक कर्मी की बेटी का नामांकन मेडिकल कालेज में करा रहा है। उसी बात पर छात्रा के पिता ने उससे अपनी बेटी का मेडिकल में नामांकन की बात की। नामांकन कराने के लिए छात्रा के पिता ने जीपीएफ से छह लाख तथा बैंक से 13 लाख मिलाकर कुल 19 लाख रुपये आरोपित निशांत के विभिन्न खातों में डाले। काफी दिन के बाद भी जब नामांकन के बारे में जानकारी नहीं मिली। तब निशांत से जानकारी ली गई। उसने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से आपकी बेटी का नामांकन नहीं हो पाएगा। तब आरोपित से रुपये लौटाने को कहा, लेकिन रुपये नहीं लौटाया। तब मामला दर्ज कराया। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की।

मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp