Join Us On WhatsApp
BISTRO57

डूबने के 48 घंटा बाद दानापुर में गंगा घाट से मिला 2 शव, मची चीख -पुकार

48 hours after drowning, 2 bodies were found from Ganga Ghat

Danapur :-रविवार की दोपहर में बालू लादे नाव डूबने से नाविक व मजदूर लापता हो गया था. 48 घंटे बाद मंगलवार को गंगा नदी से दोनों शव को स्थानीय लोगों ने बरामद किया गया.  इसकी सूचना पुलिस को दी. 

सूचना मिलने पर पुलिस पंहुच शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए.शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजनों अस्पताल पहुंच कर जोर जोर से रोने लगे पूरा माहौल गमगीन हो गया. पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश यादव व मुखिया विनोद कुमार यादव ने बताया कि दो दिन से एसडीआरएफ टीम और पुलिस खोजबीन कर रही थी, परंतु शव बरामद नहीं हुआ था. मंगलवार को सुबह नारियल घाट के सामने से दियारा से सब्जी लेकर आ रहे लोगों ने एक शव को देखा और सूचना दी और दूसरे शव राजा साव का नासरीगंज घाट के उस पार गंगा स्नान कर रहे लोगों ने बरामद किया है. दोनों शव मिलने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन से शव वाहन मांगने के बाद भी नहीं मिला, जिससे ऑटो पर लादे कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में शव वाहन रहते हुए भी शव लाने के लिए नहीं मिला रहा है. इसको लेकर लोगों में असंतोष व्याप्त है. उन्होंने ने सरकार से मृतक दोनों आश्रितों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.


बता दे  कि नासरीगंज स्थित फक्कर महतो घाट पर  कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा घाट के  सौंदीयकरण कार्य कराया जा रहा है. जिसको लेकर रविवार को दोपहर में पीपा पुल घाट से उजला बालू लाद कर नाव से गंगा नदी से फक्कर् महतो घाट पर लाने के दौरान  नासरीगंज हमजा टोली घाट के सामने नाव तेज आंधी में नाविक संतुलन बिगडने के कारण नाव पलटी मार दिया था. जिससे नाव डूबने  से नाविक राजा साव और मजदूर भोला राय गंगा नदी में डूबने से लापता हो गया है और मजदूर  चंदन कुमार  गुड्डू कुमार समेत पांच मजदूर  गंगा नदी में तैर कर अपनी जान बचायी थी.लापता नाविक  कासीमचक पंचायत के  कासीमचक निवासी काशी साव के 30 वर्षीय पुत्र राजा साव और मजदूर हरशामचक निवासी स्व श्रीनाथ राय के 28 वर्षीय पुत्र भोला राय है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि दोनों का शव गंगा नदी से लोगों ने बरामद कर पुलिस के हवाले किया गया है और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की छानबीन किया जा रहा है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp