Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण (20 मई) को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला....

5th Phase Loksabha Election Polling

देश में पांचवें चरण और झारखंड में दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया। चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में वोटिंग हुई. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी रही. मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली. झारखंड में शाम 5 बजे तक अनुमानित 61.90% मतदान हुये।

वहीं देश की बात करें तो शाम 5 बजे तक 56.68% के आसपास मतदान हुये. बंगाल में सबसे ज्यादा 73.00% वोट पड़े. वहीं UP में 55.80% तो लद्दाख में 67.15% वोटर्स ने वोट डाले


विधानसभावार अनुमानित वोटर टर्न आउट

चतरा लोकसभा – 60.26%


चतरा – 60.01%


लातेहार – 60.62%


मणिका – 55.84%


पांकी – 60.04%


सिमरिया – 63.50%


कोडरमा लोकसभा – 61.60%


बगोदर – 63.55%


बरकट्ठा – 60.39%


धनवार – 60.51%


गांडेय – 66.45%


जमुआ – 58.57%


कोडरमा – 60.72%


हजारीबाग लोकसभा – 63.66%


बरही – 61.45%


बड़कागांव – 66.25%


हजारीबाग – 61.58%


मांडू – 61.23%


रामगढ़ – 68.37%

एक्चुअल पोल के दौरान बदले गए चुनाव से संबंधित उपकरण

चतरा : 14 बैलेट यूनिट, 7 कंट्रोल यूनिट, 38 VVPAT


कोडरमा : 8 बैलेट यूनिट ,18 कंट्रोल यूनिट ,28 VVPAT


हजारीबाग : 2 बैलेट यूनिट ,1 कंट्रोल यूनिट ,21 VVPAT


कुल : 24 बैलट यूनिट, 16 कंट्रोल यूनिट, 87 VVPAT बदले गए हैं



गांडेय उपचुनाव में एक्चुअल पोल के दौरान 1 बैलट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 7 VVPAT बदले गए हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp