Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजधानी राँची में होगा 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन..

68th National Games 2025 in Ranchi

राँची : नेशनल गेम्स की पांच प्रतियोगिता रांची में होगी ..स्कूली शिक्षा एवं शिक्षा मंत्री इस प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन ..पांच जनवरी से दो फरवरी तक होगी प्रतियोगिता ...कुल 36 टीम भाग लेगी जिसमें करीब छह हजार प्रतियोगी भाग लेंगे..

 राष्ट्रीय स्कूली खेलों की 17 कमेटियां संभालेंगी कमान, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की चार प्रतियोगिता में पांच इवेंट की मेजबानी, रांची करेगी। भव्य आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने 17 कमेटियों का गठन किया है। ये खिलाड़ियों के आगमन, रहने, खाने, चिकित्सा, ग्राउंड फैसिलिटी समेत वापसी तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इवेंट नए साल के पहले हफ्ते में शुरू होंगी। झारखंड को अंडर-19 व अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस, अंडर 14, 17, 19 दोनों वर्ग में ट्रैक साइकिलिंग और अंडर-19 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसमें भाग लेने के लिए हजारों खिलाड़ी रांची आएंगे। इवेंट मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार और मोरहाबादी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होंगे।

 खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होटलों और हॉस्टलों की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जेईपीसी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेनव सोरेंग ने बताया कि बालकों को होटलों में ठहराया जाएगा। बालिका खिलाड़ियों को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फ्लैट और जेसीईआरटी में ठहराया जाएगा। ऑफिशियल्स के लिए सर्किट हाउस और होटल बुक किए जा रहे हैं

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp