Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में बड़ी मात्रा में कफ सिरप बरामद..

A large quantity of cough syrup recovered in Patna

Patna City :पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया है.मद्य निषेध विभाग के टीम को सूचना मिली कि कंटेनर द्वारा माल लाया गया है उसे पिकअप वैन पर भारी मात्रा में कफ सिरप लादी जा रही है इस सूचना के बाद निरीक्षक टीम का गठन कर छापेमारी की गई तो माल पकड़ा गया.


ट्रक में काफी भारी मात्रा कफ सिरप का खेप था. ड्राइवर गिरफ्तार हो चुका है. उससे पूछताछ की जा रही है वहीं इस कंटेनर के नंबर में हेराफेरी है हरियाणा का नंबर कंटेनर पर अंकित है दूसरा यूपी नंबर है इस कंटेनर में कुर्सी और पानी बोतल भरे पड़े थे उसी के अंदर में यह माल छुपा कर लाया गया था. मद्य निषेध विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में छापामारी में यह माल बरामद किया गया है और इसकी तहकीकात की जा रही है पूछताछ की जा रही है पहले भी ट्रांसपोर्ट नगर में इस तरह का माल पकड़ा जा चुका है यह बहुत बड़ा रैकेट है वहीं कफ सिरप के धंधे जोर शोर से चल रहे हैं मनमानी रेट पर बेची जा रहे हैं.


 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp