Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सेमीफाइनल में भारत की जीत पर भागते हुए ग्राउंड में घुसा शख्स, VIDEO VIRAL

A man ran into the ground after India won the semi-final, VI

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेलते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली. पूरे देश में भारत की सेमीफाइनल में जीत के बाद खुशी की लहर देखी जा रही है. जश्न का माहौल देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर फाइनल में जीत हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने को लेकर कामनाएं की जा रही है. वहीं, सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद ग्राउंड पर एक अजीबो-गरीब वाकया देखने के लिए मिला. दरअसल, एक शख्स सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया. हालांकि उसे देखकर तुरंत सुरक्षाकर्मी दौड़े और फिर शख्स को पकड़कर बाहर किया.

बता दें कि, इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत की ओर से 49वें ओवर के दौरान केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने 49वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल को सौंपा. राहुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. भारत की जीत के तुरंत बाद एक शख्स मैदान में घुस आया और उसने केएल राहुल को गले लगा लिया. राहुल ने फैन का मान रखते हुए उसे कुछ नहीं कहा. हालांकि, इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर कर दिया.

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया. कुल मिलाकर कहा जाए तो दुबई में भारतीय खिलाड़ियों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. 1998 के क्वार्टर फाइनल में 282 रनों का लक्ष्या था. दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 के सेमीफाइनल में 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. टीम इंडिया ने फिर यह कमाल कर दिया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp