Nalanda:- बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक के साथ बुरी तरह से पिटाई की, इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक की जान बचाई.
यह मामला नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह गांव का है. युवक पर आरोप है कि वह बच्चा चोरी कर ले जा रहा था. इसी संदेह में भीड़ ने उसे पकड़ पोल में बांधकर पिटाई कर दी. पोल में बंधे युवक पर दर्जनों लोग लात-घूंसा बरसा रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सिलाव थाना की पुलिस ने युवक को मॉब लिंचिंग से बचाया. युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जाता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक एक बच्चे को गोद में ले लिया था. गोद से उतारने पर बच्चा भागकर घर पहुंचा और परिजनों को इसकी भनक लगी तो वे लोग बच्चा चोर का शोर मचाने लगे, जिससे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई एवं भीड़ ने युवक को पोल में बांध दिया. युवक अपने निर्दोष होने की दुहाई दे रहा था. भीड़ को उस पर रहम नहीं आया. कोई तमाचा तो कोई डंडा बरसा रहा था. वहीं, इस संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस भीड़ से युवक को बचा लिया गया है. पिटाई से जख्मी हुए युवक को इलाज कराया जा रहा है. लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस पिटाई करने वालों पर कार्रवाई करेगी. मारपीट किए जाने का वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है.
दरभंगा से महमूद आलम की रिपोर्ट