Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पति गए विदेश तो चार बच्चों की मां का 20 साल के युवक से शुरू हुआ नैन मटक्का, फिर..

A mother of four children fell in love with a young man

Bettiah :-ना उम्र की सीमा हो ना प्यार का बंधन के तर्ज पर चार बच्चों की मां को एक बीस वर्षीय युवक पर फेसबुक के माध्यम से प्यार हो गया है। प्रेमिका का पति एक साल से विदेश me है।  इधर दोनों में प्यार इतना परवान चढ़ा कि प्रेमी प्रेमिका के घर बीते शुक्रवार के रात पहुंच गया और जब सुबह में प्रेमिका के घर से निकालकर सरेही रास्ते से लौरिया की ओर आ रहा था तो किसी ने अनजान व्यक्ति को देखा और पकड़ कर पूछताछ की और उसके मोबाइल की छानबीन की तो इनके प्यार मुहब्बत का भेद खुला गया.

इधर प्रेमिका का देवर और अन्य परिजन एक निकाह में दूसरे गांव शामिल होने गए हुए थे।  जब उन्हें  ग्रामीणों ने खबर दी तो वे घर पहुंचकर  दिनभर पूछताछ करते रहे जब बात नहीं बनी तो दोनों को थाना ले गए.

प्रेमी के मोबाइल में दोनों का कई अंतरंग फोटो मिला है। 

इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों प्रेमी प्रेमिका बालिग हैं । प्रेमिका ने अभी तक युवक पर कोई आरोप नहीं लगाई है। पूछताछ चल रहा है। पूछताछ के बाद क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी...

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp