Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कटिहार में ट्रक से भीषण टक्कर के बाद हाईवा में लगी आग,ड्राइवर की दर्दनाक मौत

A truck caught fire after a fierce collision with a truck in

Katihar:- ट्रक और हाईवे के बीच भीषण टक्कर में बड़ा हादसा हो गया, हाईवे में आग लगने की वजह से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई.

यह हादसा कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर एनएच 31 खोटा चौक मोड़ के समीप की है.मिली जानकारी के अनुसार  देर रात ट्रक और हाईवा ट्रक की भीषण टक्कर में हाईवा ट्रक में आग लग गई और हाईवा ट्रक चालक की आग में झुलसकर मौत हो गई।

घटना के बारे में स्थानीय राहुल कुमार ने बताया है कि पूर्णिया से भागलपुर की तरफ से आ रही ट्रक की एक हाईवा से भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोड़दार थी की आचनक हाईवा ट्रक के आग लग गई। वही हाईवा ट्रक चालक प्रमोद सहनी का पैर हाईवा ट्रक के ब्रेक के अंदर फंस जाने से वो बाहर निकल नही पाया, स्थानीय लोगो ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि चालक बाहर निकल पाने में नाकाम रहा और हाईवा ट्रक के अंदर ही झुलस कर उसकी मौत हो गई।

 घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहोल हो गया।  सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

पोठिया थाना पुलिस ने बताया है कि हाईवा ट्रक पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी, हाइवा ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है, वही मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp