Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में दिनदहाड़े घर से बुलाकर युवक की हत्या..

A young man was called out of his house and killed in broad

Danapur :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है,जहां बेऊर थाना क्षेत्र के दशरथा इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रिशु कुमार के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि रिशु को घर से फोन कर बुलाया गया और पहले विवाद हुआ, फिर उसे गोली मार दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक रिशु के पिता उपेंद्र सिंह के अनुसार, मृतक रिशु कुमार का दशरथा के ही शिवम टेलर नामक युवक के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।शनिवार दोपहर  उसके दोस्तों ने फोन कर रिशु को घर से बुलाया और फिर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही रिशु मौके पर गिर पड़ा और वही तड़पकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बेऊर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन-देन और आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस टीम ने शिवम टेलर और उसके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद दशरथा इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।


दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp