Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गया के टेटुआ में घर में घुसकर युवक की हत्या, 1 साल के मासूम बेटे से दिलाई गई मुखाग्नि.

A young man was killed after entering his house in Tetua, Ga

Gaya :- खबर गया जिले के अतरी प्रखंड क्षेत्र से है जहां टेटुआ गांव के 1 साल के मासूम के सर से पिता का साया उठ गया क्योंकि बीती रात उसके पिता सुभाष चौधरी की घर में घुसकर अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. आज इस 1 साल के मासूम बेटे के जरिए अपने पिता को मुखाग्नि दी गई.

 शनिवार की रात में हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाने के पुलिस और नीमचक बताने डीएसपी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को जप्त करते हुए छानबीन शुरू की. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. वही एसआईटी गठित की गई है, जो हत्या की जांच पड़ताल के साथ ही अपराधियों की  गिरफ्तारी  करेगी.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp