Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रांची शहर अंचल के सीओ मुंशी राम रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार....

ACB Arrested Ranchi CO For Corruption

मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की गई जिसमें 11 लाख 42 हजार रुपये बरामद किए गए

रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राँची के सदर सीओ शहर अंचल मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मुंशी राम को उनके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया है।

 गिरफ्तारी के बाद मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की गई जिसमें 11 लाख 42 हजार रुपये बरामद किए गए।मुंशी राम राँची में रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन नापी के लिए 37 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।पूरे मामले पर झारखण्ड के डीजीपी सह प्रभारी डीजी एसीबी, अनुराग गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति से मुंशी राम ने जमीन के सीमांकन के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचना दी। जिसके बाद डीएसपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा मामले की पड़ताल की गई, जिसमें सच्चाई पाई गई।मामले की पुष्टि होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम राँची के कचहरी चौक स्थित अंचल कार्यालय में पीड़ित व्यक्ति के साथ पहुंची और जब पीड़ित व्यक्ति मुंशी राम को पैसे देने लगा तब पहले से मौजूद टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp