बॉलीवुड के मशहूर गायक एआर रहमान की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड गलियारे में एकाएक हलचल पैदा हो गई. खबर की माने तो, उन्हें सीन में काफी दर्द हो रहा था. जिसके बाद सिंगर को तुरंत ही चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं अब खबर है कि उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.सिंगर के बेटे ने पीटीआई को बताया, "वो अभी घर वापस आए हैं. वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने वहां उनके कुछ टेस्ट किए. लेकिन अब सबकुछ ठीक है और उनकी तबीयत भी ठीक है." साथ ही इससे पहले एआर रहमान के मैनेजर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी थी. उन्होंने कहा था कि, “उन्हें गर्दन में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनके कुछ जरूरी टेस्ट हुए हैं और कुछ घंटों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. रहमान अब बिल्कुल ठीक हैं.”
इधर, अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन से मिली जानकारी की माने तो, एआर रहमान को डिहाइड्रेशन के लक्षण थे. रूटीन चेकअप के बाद वो डिस्चार्ज हो गए थे. बता दें कि, एआर रहमान को काफी संघर्ष के बाद मणिरत्नम की फिल्म ‘रोजा’ में म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ के लिए म्यूजिक बनाया और बॉलीवुड में छा गए. आज वो म्यूजिक के बादशाह कहलाते हैं.