Join Us On WhatsApp
BISTRO57

एक्टर अक्षय कुमार का बड़ा बयान आया सामने, 'महाकाल चलो' गाने से जुड़ा है विवाद

Actor Akshay Kumar's big statement came out, there is contro

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों चर्चे में बने हुए हैं. जल्द ही वे अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में दिखने वाले हैं, जिसमें वे भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे. कुछ दिनों पहले ही मूवी का टीज़र लॉन्च हुआ था. इस इवेंट में अक्षय कुमार ने किरदार को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. इस दौरान अक्षय ने अपने हालिया महाकाल चलो गाने से जुड़े विवाद पर भी बात की. दरअसल, कुछ लोगों ने उनके शिवलिंग को गले लगाने पर आपत्ति जताई थी.

इस दौरान अक्षय कुमार ने‌ कहा कि, आप बताइए कि हमें बचपन से सिखाया गया है कि पार्वती और शिव हमारे माता-पिता हैं... और हम उन्हें ग करते हैं, तो कोई बुराई है? (नहीं...) कोई बुराई है... (नहीं) तो उसमें गलत क्या है ? अक्षय कुमार ने कहा कि, अगर मेरी शक्ति वहां से आती है तो मेरी भक्ति को कोई गलत समझे तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं है. इसके साथ ही अक्षय कुमार के बाद फ़िल्म 'कनप्पा' के हीरो विष्णु मंछू ने एक पौराणिक उदाहरण देकर अक्षय कुमार का विवाद पर समर्थन जताया, "भगवान शिव की सादगी एक ऐसी चीज़ है जिसे मैंने हमेशा अपने जीवन में अपनाया है. मैंने हमेशा सरलता से, सीधे तरीके से जीने की कोशिश की है."

इस बीच यह भी बता दें कि, 'महाकाल चलो' के सीन पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी ने आपत्ति जताई थी. उस सीन में दिखाया गया है कि, अक्षय कुमार शिवलिंग का आलिंगन कर रहे हैं और उसपर पंचामृत चढ़ाया जा रहा है, जो अक्षय कुमार पर भी गिर रहा है. 'महाकाल चलो' गाना 10 दिन पहले यूट्यूब पर जारी किया गया था जिसमें अक्षय ने अभिनय के साथ साथ अपनी आवाज भी दी है. जिस पर अक्षय कुमार का बड़ा बयान भी सामने आ गया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp