Join Us On WhatsApp
BISTRO57

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमरूद बेचने वाली से हुईं इंप्रेस, वीडियो के जरिये शेयर की बात

Actress Priyanka Chopra was impressed by the guava seller, s

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर लाइफ से जुड़े एक्सपीरिएंस को सोशल मीडिया के जरिये साझा करती हैं. फिलहाल वे डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये कुछ तस्वीरें शेयर की और पिछले कुछ दिनों से ओडिशा में कैसे रह रही हैं, इसके बारे में जानकारी दी. हालांकि, विशाखापत्तनम एयरपोर्ट के रास्ते में एक छोटी सी घटना ने उन्हें ‘बहुत प्रेरित’ किया और उन्होंने इसे अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर किया.

बता दें कि, वीडियो में प्रियंका ने सीधे कैमरे से बात की और कहा, 'तो ! मैं ऐसा अक्सर नहीं करती लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई. मैं मुंबई, न्यूयॉर्क जाने के लिए विशाखापत्तनम एयरपोर्ट जा रही थी और मैंने एक महिला को अमरूद बेचते देखा, मुझे कच्चे अमरूद बहुत पसंद हैं ! तो मैंने उसे रोका और पूछा, ‘आपके सभी अमरूदों के लिए कितने रुपये होंगे ?’ उसने कहा 150 रूपये तो मैंने उसे 200 का नोट दिया और वह मुझे कुछ पैसे देने की कोशिश कर रही थी और मैंने कहा कि, ‘नहीं, कृपया रख लें.’ जाहिर है कि वह आजीविका के लिए अमरूद बेचती थी. वह थोड़ी देर के लिए चली गई लेकिन लाल बत्ती के हरे होने से पहले वह वापस आई और मुझे दो और अमरूद दिए ! एक कामकाजी महिला, वह चैरिटी नहीं चाहती थी, मैं इससे बहुत प्रभावित हुई.'

यह भी बता दें कि, उन्होंने कैरोसेल से जो तस्वीरें पोस्ट कीं, उनमें उन्हें शॉट के लिए तैयार होते, सेट पर कुछ क्रू मेंबर्स के साथ मस्ती करते और आइसक्रीम खाते हुए देखा जा सकता है. उनके कैप्शन में बस इतना लिखा था, 'हाल ही में.' कुछ दिनों पहले प्रियंका ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी थीं और अपनी आगामी फिल्म के सेट पर क्रू के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं. प्रियंका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'यह हमारे लिए कामकाजी होली है. अपने प्रियजनों के साथ हंसी-खुशी और एकजुटता से भरी होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं.' इधर, प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि, फैंस का मानना है कि वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp