Join Us On WhatsApp
BISTRO57

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हुई इमोशनल, सोशल मीडिया पर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

Actress Swara Bhaskar became emotional, wrote a long post on

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इमोशनल होकर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये एक पोस्ट शेयर किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने भावुक होकर अपनी बातों को रखा और इजरायल के हमलों की निंदा की है. दरअसल, उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन पर हुए हमलों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, इजरायल मानव जाति से मानवता छीन रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में स्वरा ने लिखा कि, "हम हर दिन बस चुपचाप इस नरसंहार को देखते हैं और कुछ भी नहीं करते... दुनिया धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है."

स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि, “मैं हर रोज तैयार होती हूं, मेकअप करती हूं और सेल्फी पोस्ट करती हूं, मैं खुश रहने की कोशिश करती हूं. इसी कोशिश में मैं अपनी बच्ची के साथ खेल के दिनों और जन्मदिन की पार्टियों से प्यारी तस्वीरें लेती हूं और रील भी बनाती हूं. मैं बेकार की लाइफस्टाइल पोस्ट स्क्रॉल करती हूं, इंटरनेट पर शॉपिंग करती हूं और ऐसी चीजें खरीदती हूं जिनकी मुझे जरूरत भी नहीं होती. केवल इस वजह से कि खुद को डायवर्ट कर सकूं. हालांकि, मेरे दिमाग से अत्याचार की तस्वीर हटती नहीं है."

साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि, “मैं हर दिन रोते-बिलखते माता-पिता को देखती हूं, जो अपने मृत बच्चों को गोद में लिए खड़े हैं. वो बच्चे जिनके शरीर इजरायल के बमों से टुकड़े-टुकड़े हो गए. कहीं अपने परिवार के सदस्यों के शरीर के अंग को ले जाते लोग हैं तो कहीं व्यक्ति को टेंट में जिंदा जलाया गया.'' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, "हम नरसंहार देख रहे हैं, सबसे भयानक युद्ध जो अपराध है, सबसे घृणित अमानवीयता हमारे फोन पर लाइव स्ट्रीम की जा रही है और हम इसके लिए कुछ नहीं कर सकते. हम सभी धीरे-धीरे मर रहे हैं. इजरायल न केवल गाजा और फिलिस्तीन को नष्ट कर रहा है, बल्कि यह मानव जाति से उसकी मानवता को छीन रहा है और हम मोबाइल को स्क्रॉल करने या इंटरनेट पर शॉपिंग करने में व्यस्त हैं."

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp