Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अधिवक्ता समागम में पहुंचे सीएम नीतीश

Adhivkta smagm me phuche cm nitish


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिवक्ता समागम में पहुंचे 



बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया कि सभी लोग चुनाव में लग जाएं और चुनाव जिताईए 


उन्होंने आज फिर अपना दुख सुनाते हुए कहा कि एक व्यक्ति इधर-उधर कर दिया था उसी के कारण उधर चले गए दो बार हम गलती कर गए आप लोगों से वादा करते हैं कि अब हम इधर-उधर कहीं नहीं जाएंगे सदा इन्हीं लोगों के साथ रहेंगे 



मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए हम लोगों ने काम किया उन्होंने यह भी कहा कि देखा किस तरीके से उन लोगों ने कुछ नहीं किया लेकिन अब आप लोग विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ जाइए और भारी बहुमत से जिताईए 



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा यहां से निकलिए और जाकर सीधे चुनाव की तैयारी में जुड़ जाइए और विधानसभा चुनाव में जिताईए




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp