Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस पर पटना में पहली बार ऐयरोबैटिक शो.ट्रैफिक में बदलाव..

Aerobatic show for the first time in Patna on the bravery da

Patna :-बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बिहार की राजधानी पटना में ऐतिहासिक समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसे लोग काफी दिनों तक याद रखेंगे.

 बताते चलें कि बिहार सरकार बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाती है। इस वर्ष 22 और 23 अप्रैल को शौर्य दिवस का आयोजन होगा। इस मौके पर वायुयानों का शौर्य प्रदर्शन पटना के जेपी गंगा पथ पर नजर आने वाला है। यह दिन पूरे बिहार खासकर पटनावासियों के लिए बेहद खास होने वाला है। प्रशासन की ओर से इससे संबंधित सभी तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गई है।

 ऐसा पहली बार होगा, जब राजधानी पटना के आसमान में वायुसेना की सूर्यकिरण इकाई में शामिल विमान कलाबाजी दिखाएंगे। इस भव्य एयर शो को देखने के लिए पटना के सभ्‍यता द्वार के सामने हजारों लोग जुटेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों के शामिल होने की पूरी संभावना है। इसके लिए पटना में यातायात की व्यवस्था में बदलाव किया गया है और कई जगह पार्किंग का इंतजाम किया गया है.


कहां-कहां किसके लिए होगी पार्किंग

ऐयरोबैटिक शो के दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्‍यवस्‍था में व्‍यापक बदलाव किया है। शहर में जाम न लगे और लोगों को अस‍ुविधा न हो। इसके लिए कई पार्किंग जोन बनाए गए हैं। दानापुर और अशोक राजपथ से आने वाले दर्शकों को अपना वाहन जेपी सेतु घाट, दीघा घाट, 88 और 93 नंबर घाट पर पार्क करना होगा। 


गायघाट से सभ्यता द्वार की ओर आने वालों के लिए पटना कॉलेज ग्राउंड, साइंस कॉलेज ग्राउंड और कृष्णा घाट के पास पार्किंग व्‍यवस्‍था की गई है। जेपी गोलंबर से आने वाली भीड़ के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस दिन गाड़‍ियों को खड़ा करने के लिए सभी गेट खोल कर रखे जाएंगे। ताकि लोगों को वाहनों की पार्किंग में कोई समस्‍या न हो और वाहन हर दिशा से आसानी से पार्क किए जा सकें। 

इसके अलावा, महेंद्र घाट, कलेक्ट्रेट घाट और कदम कुआं घाट पर भी पार्किंग की सुविधा होगी। एलसीटी घाट के अंडरपास से गुजरने वाले वाहनों के लिए जेपी गंगा पथ की एक लेन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


यहां-यहां होगा रूट डायवर्जन

राजधानी के अलग अलग रास्‍तों से आने वाले वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। 22 और 23 अप्रैल की सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक मुख्य यह डायवर्जन प्रभावी रहेंगे। एलसीटी घाट का एप्रोच रोड वन-वे किया गया है। ताकि एयर शो में शामिल होने वाले लोग आसानी से जेपी गंगा पथ पहुंच सकें। बापू सभागार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम के लिए आने वाले वाहनों को जेपी सेतु, अटल पथ और आर ब्लॉक होते हुए गांधी मैदान के गेट नंबर 10 पर पार्क कराया जाएगा। छोटे वाहनों के लिए बापू सभागार की अंडरग्राउंड पार्किंग उपलब्ध कराई गई है। 


छह क्रेन तैनात

प्रशासन की ओर टैफिक नियम और निर्देशों को पालन करने की अपील की गई है। पार्किंग स्‍थल के अलावा इधर, उधर वाहन खड़ा करने वालों को लेकर प्रशासन सख्‍त है। इसके लिए 6 क्रेन की भी व्‍यवस्‍था की गई। जिसे छह प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। टैफिक एसपी अपराजित लोहान ने यह भी सुनिश्चित किया है कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन पटना के लिए गर्व का क्षण है। हम इसे सुव्यवस्थित यातायात से यादगार बनाएंगे।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp