Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अल्लू अर्जुन के बाद अब संध्या थिएटर रडार पर, कारण बताओ नोटिस जारी

After Allu Arjun, now Sandhya theater on radar, show cause n

हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ हुई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में अल्लू अर्जुन पर कार्रवाई हुई और उन्हें जेल भी जाना पड़ा. हालांकि, वे जेल से बाहर आ चुके हैं. इधर, इन तमाम गतिविधियों के बाद अब संध्या थिएटर रडार पर आ गया है. दरअसल, महिला की मौत के ही मामले में संध्या थिएटर के प्रबंधन को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में थिएटर प्रबंधन की 11 खामियां भी गिनाई गई हैं, जिनके कारण यह हादसा हुआ.

नोटिस की बात करें तो उसमें कहा गया है कि, अल्लू अर्जुन के थिएटर आने के बारे में थिएटर मैनेजमेंट ने स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था. अल्लू अर्जुन के अचानक वहां पहुंचने के कारण पूरा वाकया हुआ. इसी मामले में पुलिस ने आयुक्त संध्या थिएटर मैनेजमेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जिसमें थिएटर प्रबंधन से 10 दिनों के भीतर यह बताने को कहा गया है कि, घटना के मद्देनजर सिनेमा हॉल का लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए.

संध्या थिएटर प्रबंधन को जारी किए गए नोटिस में जो खामियां गिनाई गई, वे इस प्रकार हैं.... 

1. थिएटर प्रबंधन ने फिल्म के मुख्य कलाकारों की न तो एंट्री या एक्जिट की ठोस प्लानिंग की और ना ही उनके बैठने की उचित व्यवस्था थी, जबकि उन्हें पता था कि कलाकारों के आने से लोगों का उनकी ओर ध्यान आकर्षित होगा.

2. संध्या थिएटर के कम ऊंचाई वाले गेट थे, जो भारी भीड़ को संभाल नहीं सके और हादसा हो गया.

3. थिएटर प्रबंधन ने कथित तौर पर अवैध रूप से अनुमति के बिना थिएटर के बाहर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाकर फैंस की भारी भीड़ को इकट्ठा होने के लिए प्रोत्साहित किया.

4. अल्लू अर्जुन अन्य कलाकारों के साथ 4 दिसंबर की रात को संध्या थिएटर पहुंचने वाले थे, पर इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई.

5. लोगों की एंट्री के लिए न तो सही से एंट्री पॉइंट थे और ना ही एक्जिट पॉइंट. भीड़ को कंट्रोल करने की कोई व्यवस्था नहीं थी.

6. अल्लू अर्जुन के आने के बाद हुई अराजकता के दौरान, बड़ी संख्या में लोग थिएटर की निचली बालकनी में घुस गए, जिसके कारण भगदड़ मची.

7. अनधिकृत लाइटिंग और फ्लैश बोर्ड्स, जिससे भीड़ बढ़ गई.

8. महिलाओं की तलाशी नहीं ली गई और सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर नहीं लगे थे.

9. जो लोग फिल्म देखने आए थे, उन्हें गाइड करने के लिए थिएटर में प्रॉपर साइन बोर्ड भी नहीं लगे थे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp