Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेजस्वी और चिराग पासवान ने भारतीय सेना की तारीफ की..

After Operation Sindoor, Tejashwi and Chirag Paswan praised

Desk :- पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत   पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एक के बाद एक हमले किए और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया. ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के करीब 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया. 

 इस कार्रवाई को लेकर सेना अधिकृत रूप से मीडिया को ब्रेक करने वाली है. इस कार्रवाई को लेकर देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने सेना के काम की तारीफ की है.

 बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सेना के इस अभियान की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते तेजस यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है. भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे. हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं. हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं हैं. आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना आता है. आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है. हिंदुस्तान जिंदाबाद! भारतीय सेना जिंदाबाद! जय हिंद!


 वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल साइट X पर पोस्ट कर , "सत्यमेव जयते! जय हिंद की सेना."


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp