Join Us On WhatsApp
BISTRO57

PM मोदी के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह ने कर दी 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ

After PM Modi, now Home Minister Amit Shah praised 'The Saba

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई थी.इस बीच जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार फिल्म अब विवादों में घिरती जा रही हैं.साल  2002 में हुए गोधरा कांड पर बनी फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट चुके हैं. कई इसके समर्थन में हैं तो वही कई इसके खिलाफ हो बैठे हैं.इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ की थी.वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह ने 'द साबरमती रिपोर्ट'की सराहना की है.अमित शाह ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ की है.बता दे की सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमित शाह ने कहा कि सच को दबाया नहीं जा सकता चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले. वही गृह मंत्री द्वारा किये गए इस पोस्ट को  यूजर के पोस्ट को री-शेयर किया है.बता दे की अमित शाह ने फिल्म की तारीफ करते हुए जो पोस्ट किया है उसमे उन्होंने लिखा है की -'कोई भी पावरफुल इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले,वो सच को अंधेरे में छुपाए नहीं रख सकता. फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अद्वितीय साहस के साथ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और उस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को दिन के उजाले में उजागर करती है.'बता दे की अमित शाह से पहले पीएम मोदी ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा था- 'खूब कहा है. ये अच्छा है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव सिर्फ लिमिटेड टाइम तक ही कायम रह सकता है. आखिरकार, फैक्ट हमेशा सामने आएगा.' बताते चले की विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.वही स फिल्म की कहानी की वजह से भले की इसे पसंद किया जा रहा हो लेकिन कई लोग इस फिल्म के कहनी की आलोचना भी कर रहे हैं.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp