Desk: कई दिनों के तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फ्री फायर हो गया है यानी अब दोनों तरफ से मिसाइल और ड्रोन हमले एवं गोलाबारी की आवाज नहीं सुनाई देगी. फ्री फायर की घोषणा होने के बाद विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र इस मुद्दे पर बुलाने की अपील की है. कांग्रेस आरजेडी समय अन्य दलों ने इस मुद्दे पर विशेष रूप से सर्वदलीय चर्चा करने की बात कही है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर लिखा कि
वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणाओं के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि:
1. प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, ताकि इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
2. संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं — विशेषकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति — पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके।
वही बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर लिखा है कि
प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए।