Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सत्तू, प्याज़, मिर्च और अचार खाकर तेजस्वी ने PM -CM को खूब सुनाया..

After eating sattu, onion, chilli and pickle, Tejashwi gave

Hajipur :- अंबेडकर जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे पर रहे. वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर जयंती मनाने के साथ ही सतुआनी के मौके पर दलित समाज के नेताओं के साथ सत्तू प्याज मिर्च और अचार का आनंद लिया. इससे संबंधित एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हुए लिखा कि -

आज सतुआन ह। सभका के सतुआन के बधाई।आज के दिन लोग गंगा नदी में स्नान, पूजा आदि के बाद जौ के सत्तू, गुर, कच्चा आम के टिकोरा आदि गरीब असहाय के दान करेला आ ईस्ट देवता, ब्रह्मबाबा आदि के चढ़ा के प्रसाद के रूप में ग्रहण करेला।

घर में एह दिन के बहुत खुशी से मनावल जात रहै. पूजा होत रहे. नया घईला आवत रहे। सतुआन के दिन लोग खाली सतुआ के पानी से सानी के, ओकरा प भुनल आ पीसल जीरा छिरिक के, पियाज आ टिकोरा के कूचा आ फुदेना डालल मीठका चटनी हरिहर मरिचा आ आचारो के साथे खाईं जा ।

 वही अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और मीडिया कर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी को पता है बाबा साहब अंबेडकर का इस देश के लिए के क्या योगदान रहा है। बाबा साहब अंबेडकर को आज हर कोई याद कर रहा है। बाबा साहब ने देश का संविधान लिखने का काम किया और देश संविधान से चलता है। आज हम लोगों को संकल्प लेना चाहिए। संविधान की रक्षा जिंदगी भर हम लोग करने का काम करेंगे। संविधान है, तो आप हम और यह देश है। संविधान खत्म हो जाएगा तो देश टुकड़े-टुकड़े बट जाएगा। संविधान हर जाति हर धर्म को जोड़ने का काम करता है। बाबा साहब ने संविधान में दलित अति पिछड़ा भाइयों को आरक्षण दिया। आरक्षण की बदौलत दलित समाज मुख्य धारा में है। सामाजिक तौर पर दलित समाज ने कितना प्रताड़ना झेलने का काम किया। लालू जी की सरकार में अति पिछड़ा पिछड़ा समाज एवं मंडल कमीशन लागू करवाने का काम किया गया। 17 महीने के शासनकाल में हम लोगों ने जातीय गणना करने के बाद 65 फ़ीसदी आरक्षण करवाने का काम किया। दलित आदिवासी अति पिछड़ा पिछड़ा का 16 फीसदी आरक्षण बढ़ाने का काम किया। कॉलेज में दाखिला सरकारी नौकरी उसमें दलित टीचरों का आरक्षण तय है। 


 तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोगों ने 5 लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया। 3 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन कराने का काम किया। भाजपा के आते ही सरकार बदलते ही नीतीश कुमार धोखा देकर चले गए। भाजपा के आने के बाद आप क्या आरक्षण को फंसा दिया गया। लेकिन आरक्षण की लड़ाई को हम लोग सदन में उठाएं और न्यायालय में लड़ने का काम कर रहे हैं। भाजपा के लोग आरक्षण चोर और आरक्षणखोर  है। अंबेडकर चाहते थे कि दलित के लोग पढ़े ताकि आगे बढ़े। आज सामंतवादी और बीजेपी वाले लोग नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा पढ़ लें। वह लोगों को गुलाम बनाकर रखना चाहता है। आपको आपका हक और अधिकार नहीं देना चाहता है। एक मौका हमे दीजिए सरकार हम लोगों का जब बनेगा तब दलित को जमीन के लिए पैसा घर के लिए पैसा और रोजगार के लिए पैसा दिया जाएगा। माता बहने को ढाई हजार रुपए प्रति महीने खाते में दिया जाएगा। विधवा और वृद्धा पेंशन 1500 दिया जाएगा। 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। राजद गरीबो की, जबकि  भाजपा अमीरों की पार्टी है।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp