Join Us On WhatsApp
BISTRO57

फर्जी दारोगा और TTE के बाद फर्जी लोको पायलट पकड़ाया..

After fake inspector and TTE, fake loco pilot arrested

Bhagalpur :- फर्जी दरोगा और ते के बाद फर्जी लोको पायलट भी पकड़ा गया है.  भागलपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक फर्जी लोको पायलट को रंगेहाथ पकड़ा है 

 पकड़े गए युवक की पहचान जमुई जिले निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में आसनसोल में रहकर धनबाद स्थित एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करता है। हैरानी की बात यह है कि विकास पिछले कई महीनों से भारतीय रेलवे का फर्जी आई कार्ड और रिबन लगाकर मुफ्त में ट्रेन का सफर कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, विकास टिकट यात्रा से बचने के लिए रेलवे स्टाफ की नकल करता था। उसने मात्र 30 रुपए में एक रेलवे का रिबन खरीदा और उसे गले में लटकाकर खुद को रेलवे कर्मचारी साबित करता था। 


 मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात जब वह जीरोमाइल से लौटकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन पकड़ने वाला था, तभी टीटी की नजर उसके गले में लटके फर्जी भारतीय रेलवे के रिबन पर पड़ी। शक होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया। 

 पूछताछ में विकास ने बताया कि आईटीआई में पढ़ाई के दौरान हर दिन कॉलेज जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करता था। टिकट मांगने पर वह टीटी से खुद को भारतीय रेलवे का स्टाफ बताता और आसानी से बच निकलता। विकास ने बताया कि उसके पास जो यूनिफॉर्म है, वह उसके कॉलेज की है, लेकिन ₹30 में खरीदा हुआ रेलवे रिबन ही उसका सबसे बड़ा ‘पास’ बन गया था। जीआरपी पुलिस के अनुसार, युवक के पास से रेलवे का फर्जी आई कार्ड और यूनिफॉर्म भी बरामद हुआ है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस तरह की घटनाओं में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp