Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शादी के बाद दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन का हथियार के बल पर अपहरण..

After marriage, the bride was kidnapped while going to her i

Darbhanga :- शादी के बाद दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन को अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया, इसके बाद दुल्हन और दूल्हे के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. दुल्हन की मां ने पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है, वही दूल्हे को इस अपहरण में अपनी दुल्हन की भी मिलीभगत का अंदेशा हो रहा है.


 यह अजीबोगरीब और सनसनीखेज घटना दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है.जानकी देवी नाम की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी माला कुमारी की शादी 25 अप्रैल को घनश्यामपुर के संजय राम से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।अगले दिन 26 अप्रैल  शाम को माला अपने मायके गंगापुर से ससुराल जा रही थी। कार में दूल्हा संजय राम, दुल्हन माला का भाई, दूल्हे का पिता और जीजा भी थे। रास्ते में सुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार आठ हथियारबंद बदमाशों ने दूल्हा-दुल्हन की कार को रोका। बदमाशों ने ड्राइवर को बंदूक दिखाकर गाड़ी का दरवाजा खुलवाया और फिर दुल्हन माला को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया। दुल्हन के साथ सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी लूट ले गए। जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी.

 दुल्हन के मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है.

 वहीं चर्चा है की दुल्हन माला का प्रेम प्रसंग गांव के ही मनीष कुमार नामक एक युवक से चल रहा था और ऐसी आशंका है कि मनीष नहीं दुल्हन का अपहरण करवाया है. दूल्हे संजय को भी अपनी दुल्हन माला पर संदेह है यही वजह है कि उसने घोषणा की है कि अब वह माल के साथ कभी नहीं रहेगा और दूसरी शादी करेगा, देखना है कि पुलिस की जांच पड़ताल में क्या हकीकत सामने आती है..




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp