Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BGT मिस करने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी पर शमी की नजर ! खूब हो रही प्रैक्टिस

After missing BGT, Shami now eyes Champions Trophy! lots of

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों के इस पूरे टेस्ट सीरीज में कहीं ना कहीं फैंस ने मोहम्मद शमी को मिस किया. साथ ही मोहम्मद शमी ने भी बीजीटी को मिस किया. कई बार खबरें सामने आई कि, तीसरे या फिर चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी खेलते हुए दिखेंगे. लेकिन, इस पूरे सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हुई. ऐसे में मोहम्मद शमी धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार हैं. खबर की माने तो, अब वे पूरी तरह फिट हो गए हैं या फिर होने की कगार पर हैं. चयनकर्ताओं को यही बताने की कोशिश मोहम्मद शमी ने खुद की है. 

जानकारी के मुताबिक, उनकी निगाहें बीजीटी मिस करने के बाद बड़े मंच पर हैं. दरअसल, शमी ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है कि, उन्होंने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है. मोहम्मद शमी भारत के लिए अगला आईसीसी इवेंट यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना चाहते हैं. वे आखिरी बार भारत के लिए 2023 के वर्ल्ड कप में खेले थे. फाइनल तक आधे सीजन में वे खेले और दमदार फॉर्म उन्होंने दिखाई. इसके बाद उनको पैर में चोट लगी, जिससे उबरने में उनको करीब एक साल लगा. उन्होंने मैदान पर वापसी की, लेकिन एक और चोट उनको लग गई, जिसके कारण कुछ दिनों के लिए फिर से उनको क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी. 

तो वहीं अब वे फिर नेट्स में लौट आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इधर, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को 8 मैच व्हाइट बॉल सीरीज के खेलने हैं. इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. हालांकि, ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. भले ही वे वीडियो पोस्ट करके खुद को फिट बताने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन फैसला मेडिकल टीम से कंसल्ट करने के बाद लिया जाएगा. वे रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच भी वे खेले हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp