Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तुम्हारे बिना अब मैं भी नहीं रह सकता., पत्नी की मौत के 21वें दिन पति ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम..

After the death of his wife in Patna, the husband also commi

Patna :-  मुझसे गुस्सा करके तुम इस दुनिया से चली गई लेकिन अब मैं भी तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊंगा और फिर पति ने भी उसी कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली जिस कमरे में 21 दिन पहले उसकी पत्नी ने आत्महत्या की. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं आसपास के लोग भी सदमे में  हैं.

 दिल दहलाने वाली यह घटना पटना जिले के बिहटा थाना के राघोपुर से है.मिली जानकारी के अनुसार यहां के मो. जावेद आलम की शादी 4 साल पहले बिहटा थानाक्षेत्र के सदीसोपुर की फरहान से हुई थी. शादी के बाद दोन की जिंदगी खुशी से कट रही थी, इस बीच दोनों को एक बेटी भी हुई जो करीब 2 साल की है. हाल के दिनों में कुछ मुद्दों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था और इस विवाद की वजह से अक्सर दोनों में झगड़ा होते रहता था जिसकी आवाज आसपास के लोगों को भी सुनाई पड़ती थी.

 परिजनों के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण फरहान 30 मार्च की रात बंद कमरे में आत्महत्या कर ली थी.इस घटना के बाद से पति मोहम्मद जावेद सदमा में था. वह किसी से बात भी नहीं करता था और गुमसुम घर में पड़ा रहता था, परिवार के लोग उसे ढांढस देने ने की काफी कोशिश की, पर मोहम्मद जावेद पर इसका असर नहीं हुआ और पत्नी की मौत के 21 दिन बाद मोहम्मद जावेद ने उसी कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली, जिसमें पत्नी ने आत्महत्या की थी . पत्नी के जाने की तनहाई में खुदकुशी करने से पहले मोहम्मद जावेद अपने 2 साल की बेटी को भी भूल गया, कि आखिर उसकी मौत के बाद उसका क्या होगा.
मोहम्मद जावेद की खुदकुशी की सूचना के बाद बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी. FSL की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp