Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बोले रोहित-विराट, 'हम रिटायर नहीं हो रहे हैं भाई'....

After winning the Champions Trophy, Rohit and Virat said, 'W

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पूरे 12 सालों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. जिसके बाद से भारतीय खिलाड़ी जश्न तो मना ही रहे हैं लेकिन पूरे देशवासी भी जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं. स्टेडियम में जीत के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि, पिछले एक साल के भीतर यह रोहित सेना की दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है. ऐसे में खिताबी मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास को लेकर काफी बात हो रही थी. दरअसल, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे.

लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट की बात को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं विराट कोहली ने भी संन्यास के कोई संकेत नहीं दिए. अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रोहित विराट से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली से कहते हुए सुनाई देते हैं कि, 'हम रिटायर नहीं हो रहे हैं भाई.' इसके बाद हिटमैन और कोहली एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. वहीं, रोहित और विराट एक साथ भारतीय टीम के लिए कुछ और साल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

बता दें कि, रोहित शर्मा का फॉर्म इस पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में इतना खास नहीं रहा था. उनको स्टार्ट जरूर मिले. लेकिन, वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हालांकि, हिटमैन बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. इस बात को उन्होंने एक बार फिर साबित किया. फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ रोहित का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के उड़ाए. हालांकि, विराट फाइनल में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, यह पूरा टूर्नामेंट उनका अच्छा रहा. कोहली ने पांच मैचों में एक शतक और इतने ही अर्धशतक के बूते 218 रन बनाए.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp