Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अजित कुमार की रेसिंग कार का भयंकर एक्सीडेंट, उड़े परखच्चे, वीडियो वायरल

Ajit Kumar's racing car has a terrible accident, the testicl

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अजित कुमार सुर्खियों में छाए हुए हैं. अजित कुमार की चर्चा इन दिनों उनके किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनके रेसिंग कार का एक्सीडेंट होने के कारण हो रही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल भी हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, अजित कुमार को टीनएज से ही मोटर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी और 2000 के दशक में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर रेसिंग पर भी ध्यान केंद्रित किया था. लेकिन, जिस तरह से उनके कार का एक्सीडेंट हो गया और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं तो इससे जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा.

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, दुबई 24 ऑवर रेस की तैयारी कर रहे अजित कुमार मंगलवार को रेसिंग ट्रैक पर हुए हादसे के बाद सुर्खियों में आ गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, अजित की तेज रफ्तार कार ट्रैक की सेफ्टी फेंस से टकराती है और घूमकर रुक जाती है. दुर्घटना के बाद अजित को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में राहत भरी बात यह रही कि, अजित कुमार इस हादसे में बाल-बाल बच गए और उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई.

इस बीच आपको बता दें कि, अब एक दशक के बाद वह अपनी टीम 'अजित कुमार रेसिंग' के साथ ट्रैक पर लौटे हैं. इस रेस में उनका मुकाबला अपने टीम साथी मैथ्यू डेट्री, फैबियन डुफिक्स और कैमरन मैकलियोड से होने वाला था. वहीं, इस हादसे को लेकर उनके मैनेजर सुरेश चंद्रा ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि, "अजित ठीक हैं और स्वस्थ हैं. हादसे के समय वह 180 किमी की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे." हालांकि, रेसिंग में इस प्रकार की घटनाएं सामान्य हैं, फिर भी इस वीडियो ने फैंस को चिंतित कर दिया. वे एक्टर की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे थे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp