Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CCL की तैयारी में जुटे भोजपुरी इंडस्ट्री के ये सभी नेता, देंगे कड़ी टक्कर...

All these leaders of Bhojpuri industry are busy preparing fo

भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज अभिनेता अब काफी व्यस्त होते हुए दिखने वाले हैं. दरअसल, अब वे सभी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) 2025 की तैयारी में जुट गए हैं और जीत सुनिश्चित करने में जुट गए हैं. पूरे तरीके से दम-खम लगा रहे हैं. बता दें कि, टीम ने दिल्ली के गुरुग्राम स्थित स्पोर्ट्सक्यूब में अपने अभ्यास सत्र की शुरुआत कर दी है. कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के नेतृत्व में टीम जोश और जज्बे से भरी हुई है, जिसमें रवि किशन, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव भी शामिल हैं. 

वहीं, इस बार भोजपुरी दबंग्स हर मुकाबले में विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं. बता दें कि, भोजपुरी दबंग्स की टीम विगत 15 दिनों से नेट प्रैक्टिस और फिटनेस ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के प्रशिक्षण सत्र में खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कौशल को निखारने का काम किया है. इधर, कप्तान मनोज तिवारी ने अभ्यास सत्र के दौरान कहा कि, "इस बार का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है, और इसके लिए हम सभी खिलाड़ी 100% योगदान देने को तैयार हैं." उपकप्तान निरहुआ ने भी अपनी तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि, "हमारा ध्यान आक्रामक खेल और टीम वर्क पर है. जीत का स्वाद चखने के लिए हम सब पूरी मेहनत कर रहे हैं."

बता दें कि, टीम के इस अभ्यास सत्र में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे जैसे रवि किशन, पवन सिंह, और खेसारीलाल यादव ने भी नेट पर अभ्यास किया. इन सितारों ने कहा कि इस बार भोजपुरी दबंग्स को ट्रॉफी लेकर ही लौटना है. टीम के अन्य सदस्य जैसे खिलाड़ी सह मैनेजर विकास सिंह वीरप्पन, कोचिंग स्टाफ और फिटनेस एक्सपर्ट्स भी अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस के साथ-साथ व्यक्तिगत फिटनेस पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में अब देखना ये है कि, ये मेहनत और जुनून उन्हें CCL 2025 की ट्रॉफी जीतने में कितना सफल बन पाता है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp