Join Us On WhatsApp
BISTRO57

देशभर में अंबेडकर जयंती पर समारोह, पटना में राज्यपाल और सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि..

Ambedkar Jayanti celebrated across the country, Governor and

Patna :भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर देशभर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी है, वहीं पटना हाईकोर्ट के समीप राजकीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने स्व० डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शसम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष श नन्दकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री  अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, लघु जल संसाधन मंत्री  संतोष कुमार सुमन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री  रत्नेश सादा, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक श्री संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद  कुमुद वर्मा, पूर्व मंत्री  श्याम रजक, पूर्व विधायक श्री अरूण मांझी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव  अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य  शिवशंकर निषाद, जदयू नेता श्री ओमप्रकाश सेतु, अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp