Patna :- भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. इस बीच बिहार की सीमा से सटे इलाके में विशेष चौकसी बरती जा रही है, कोसी और सीमांचल की सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा लेने आज खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के वरीय अधिकारियों की बैठक करेंगे.मुख्यमंत्री हाई लेवल मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे. इस बैठक में पूर्णिया के साथ ही सीमांचल के सभी जिलों के डीएम और एसपी शामिल होंगे. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को रक्सौल में विशेष मीटिंग करेंगे जिसमें नेपाल के सीमावर्ती जिले के डीएम और SP के साथ अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
बताते चलें कि सीमांचल के जिले बांग्लादेश और नेपाल से सटे हैं.वहीं चम्पारण और कोसी के जिले नेपाल की सीमा से लगे हैं. इन सीमावर्ती जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज आते हैं. बिहार पुलिस और एसएसबी के जवान सीमांचल इलाके में विशेष निगरानी कर रहे हैं.