Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तलाक की खबरों के बीच साथ पार्टी करते दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या, आई तस्वीरें....

Amidst the news of divorce, Abhishek-Aishwarya were seen par

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच तलाक की खबरें लगातार पिछले दिनों से सामने आ रही थी. दोनों के अलगाव की खबरें सुर्खियों में छाई रही और कई तरह के कमेंट्स भी सामने आए. लेकिन, इन तमाम खबरों के बीच कुछ तस्वीरें सामने आ गई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ में करते दिखे. इस इवेंट से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों की इस फोटो ने उनकी तलाक की अफवाहों को भी खारिज कर दिया है.

खबर की माने तो, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को गुरुवार रात में आयशा जुल्का, अनु रंजन और अन्य जानी-मानी हस्तियों के साथ पोज देते हुए देखा गया. ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी वहां मौजूद थीं. वहीं, फिल्ममेकर अनु रंजन ने ये फोटो शेयर की है, जिसमें ऐश्वर्या सेल्फी ले रही हैं और अभिषेक और उनकी मां वृंदा पोज दे रहे हैं. फोटो कैप्शन में लिखा गया, 'बहुत सारा प्यार.' इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर, तुषार कपूर और अन्य हस्तियां भी थीं.

इससे पहले भी याद दिला दें कि,  ऐश्वर्या और अभिषेक ने कुछ हफ्ते पहले अपनी बेटी आराध्या का 13वां बर्थडे भी साथ में सेलिब्रेट किया था. पहले फैंस ने अनुमान लगाया कि बेटी की बर्थडे पार्टी में अभिषेक शामिल नहीं हुए थे, लेकिन बाद में एक वीडियो से पता चला कि वो साथ में थे. इधर, अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाह कई दिनों से चल रही है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'मैं परिवार के बारे में बहुत कम कहता हूं, क्योंकि ये मेरा क्षेत्र है और इसकी प्राइवेसी मेरे द्वारा बनाए रखी जाती है. अटकलें हैं. वे बिना सत्यापन के अटकलें हैं.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp