Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने अपने पुराने बयान से किया किनारा, सांसद पप्पू यादव को बताया छोटा भाई..

Anand Mohan backtracked from his old statement given to Papp

Purnia :- पप्पू यादव हमसे 12 साल के छोटे हैं हमारे छोटे भाई की तरह हैं इसलिए उनसे फरियाने की बात कहना मीडिया वाले की देन है, यह बात है शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पूर्णिया में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कही. इसके साथ ही आनंद मोहन ने  कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखी.


पूर्णियां के सर्किट हाउस में सांसद आनंद मोहन ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने अपने दम पर अंग्रेजों से लोहा लिया था। उनके शासनकाल में सभी वर्ग के लोग एक साथ मिलकर काम करते थे. 23 अप्रैल को पूर्णिया के कला भवन में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.

 आनंद मोहन ने बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की केंद्र और राज्य सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि पटना में कुंवर सिंह के नाम पर स्मारक बनाया जाए।वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब ये नीतीश कुमार के साथ रहते हैं तो सीएम चाणक्य नजर आते हैं और पाला बदलने पर यही नीतीश कुमार इन्हें पलटू राम दिखने लगते हैं।


 आनंद मोहन ने संसद में भाषाई गरिमा का ख्याल रखने की अपील की इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से सख्त कानून बनाने की अपील की ताकि कोई भी किसी तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल न कर पाए। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बारे में दिए गए बयान कि 'पूर्णिया आएंगे तो फरिया लेंगे' इस बात को लेकर मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है.यह तो सिर्फ मीडियावालों का काम है जो किसी भी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते रहते हैं क्योंकि वे तो स्वतंत्र है, लेकिन मेरा या मानना है कि किसी भी सवाल के जवाब को इस तरह से तोड़ मरोड़ कर पेश किसी भी मीडिया भाइयों को नहीं करना चाहिए और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बारे में उन्होंने कहा कि वह तो मुझे 12 साल छोटा है इसलिए वह तो मेरे अनुज के जैसा है. मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल वक्फ बिल पास हो जाने के बारे में उन्होंने कहा कि माननीय लालू जी 2010 में खुद संसद में इस सवाल को उठाए थे यह सब सरकार के स्तर की बातें हैं.मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना

पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp