Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अनुष्का शर्मा ने आर अश्विन के संन्यास पर किए रिएक्ट, लिखे कुछ प्यारे शब्द

Anushka Sharma wrote a reaction on R Ashwin's Saint, wrote a

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने प्लेयर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिसके बाद से लगातार अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके फैंस भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में अब आर अश्विन के इस फैसले पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्ट किया है. बता दें कि, विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अश्विन के लिए एक प्यारा सा संदेश साझा किया है.

दरअसल, अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा अश्विन के लिए बनाए गए एक वीडियो को अपनी स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि, 'रविचंद्रन अश्विन एक अमिट विरासत.' उन्होंने अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन को भी टैग किया. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अश्विन भावुक नजर आए थे. कोहली उन्हें गले लगाते हुए भी दिखे थे. इसी के बाद से उनके संन्यास की अटकलें लगने लगी थीं.

बता दें कि, 38 साल के अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्हें दुनिया भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इधर, रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'मैं 14 साल से आपके साथ खेल रहा हूं. आज जब आपने मुझे अपने संन्यास के बारे में बताया, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया. साथ में बिताए उन सभी सालों की यादें ताजा हो गईं. मैंने आपके साथ अपनी यात्रा के हर पल का आनंद लिया है. भारतीय क्रिकेट में आपका कौशल और मैच जिताऊ योगदान बेजोड़ है. आफको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp