Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अनुष्का-विराट ने बच्चों संग प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

Anushka-Virat met Premanand Maharaj with children, video goi

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को मिली हार के चर्चे खूब पिछले दिनों देखने के लिए मिले. खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली को आलोचनाएं सुनने के लिए मिली. ऐसे में अब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अपने पूरे परिवार के साथ वृन्दावन जा पहुंचे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बच्चों वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और उनसे मुलाकात की. 

जैसा कि, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सार्वजनिक स्थानों पर ले जाना या फिर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीर साझा करना बिल्कुल पसंद नहीं है. यहां तक कि इंटरनेट पर अकाय की कोई तस्वीर मौजूद नहीं है. कुछ ऐसा ही तब हुआ जब वो प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. इसी वजह से उनका जो वीडियो साझा किया गया है, उसमें भी वामिका और अकाय के चेहरे को छुपा दिया गया है. खैर विराट जिस सवाल का जवाब जानने वृन्दावन आए थे, वह शायद उन्हें मिल गया है.

इधर, प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली को गुरुमंत्र देते हुए बताया कि, "हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं. वैसे ही विराट कोहली एक खेल को खेलकर पूरे भारत को प्रसन्नता दे रहे हैं. अगर भारत विजयी रहता है तो पूरे देश में पटाखों की आवाज सुनाई देती है. क्रिकेट खेलना ही विराट कोहली की साधना है." महाराज जी ने कहा कि, विराट के साथ पूरा भारतवर्ष जुड़ा हुआ है क्योंकि उनकी जीत से पूरा देश आनंदमयी हो जाता है. उन्होंने कहा कि, विराट के लिए यही भजन है कि वो अपने अभ्यास को पुष्ट करें. अभ्यास में बिल्कुल कोताही नहीं होनी चाहिए और बीच-बीच में भगवान का नाम भी स्मरण कर लेना चाहिए.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp