Join Us On WhatsApp
BISTRO57

51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र, PM मोदी ने दी शुभकामनायें..

Appointment letters for government jobs to 51 thousand youth

Desk:- केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में आज 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया इसके लिए  केंद्र सरकार की ओर से कई जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया इस मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन के जरिए संबोधित किया और सभी युवाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा शक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को ये दिखा रहा है कि हममें कितना सामर्थ्य है.जब युवा राष्ट्र के निर्माण में भागीदार होते हैं, तो राष्ट्र तेज विकास भी करता है और विश्व में अपनी पहचान भी बनाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 51 हजार से अधिक युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी के पत्र दिए गए हैं. आज भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में युवाओं के नए दायित्वों की शुरुआत हुई है. आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है, आपका दायित्व देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है, आपका दायित्व देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का है, आपका दायित्व श्रमिकों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का है.

  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp