Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप की खबरों पर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी ...

Arjun Kapoor breaks silence on news of breakup with Malaika

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक माने जाते थे. दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर प्यार बरसाते देखा गया है .कई बार दोनों को अपने रिलेशनशिप को लेकर बात करने से भी पीछे नहीं हटते देखा गया.हालांकि कुछ समय से सोशल मीडिया पर मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में बनी हुई है.वही अपने ब्रेकअप को लेकर इस बारे में ना तो मलाइका और ना ही अर्जुन ने अभी तक कुछ कहा है. लेकिन अब  इन बातों पर  एक्टर ने एक बड़ा बयान  दिया है और सबकुछ क्लियर कर दिया कि वह सिंगल है.बता दे की राजनेता राज ठाकरे ने अपने घर पर एक दिवाली पार्टी रखी थी,इस पार्टी में अर्जुन कपूर भी शामिल हुए थे.

बता दे की इस पार्टी में सिंघम अगेन की पूरी टीम पहुंची थी. वही इस पार्टी में  अर्जुन से वहां मौजूद भीड़ ने मलाइका अरोड़ा के बारे में सवाल किया तोइसपर अर्जुन ने कहा, नहीं अभी सिंगल हूं. रिलैक्स करो. जिसके बाद उनके पीछे खड़े एक शख्स ने अर्जुन को लंबा और हैंडसम एक्टर बोल दिया.इसपर एक्टर ने कहा, ऐसा लग रहा है कि शादी की बात कर रहे है. इसलिए मैंने बोला रिलैक्स करो पहले. तो अर्जुन ने कंफर्म कर दिया है कि अब वह और मलाइका साथ नहीं है और उनका ब्रेकअप हो चुका है.

बताते चले की अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने साल 2019 में अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था.वही दोनों एक साथ कई जगह कपल में वेकेशन एंजॉय करते दिख जाते थे. हालांकि दोनों के बीच ब्रेकअप किस वजह से हुआ है यह अभी तक दोनों ने नहीं बताया है.वहीं एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में है,इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलन का रोल निभाया है.मूवी 1 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.





bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp