Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर व्यवस्था टाइटल, खुद ICC ने दी जानकारी

Arrangement title regarding Champions Trophy 2025, ICC itsel

आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत हो गई है. पाकिस्तान में मुकाबले तो खेले ही जायेंगे लेकिन इसके अलावा दुबई में भी मैच होंगे, जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर व्यवस्था पूरी तरह टाइट कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर एक मैच में कम से कम 36 कैमरों का इस्तेमाल होगा. बता दें कि, इस बात की जानकारी खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने दी है. आईसीसी ने कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कम से कम 36 कैमरों के साथ विश्लेषणात्मक उपकरणों और दृश्य संवर्धन (विजुअल इनहांसमेंट) का उपयोग टूर्नामेंट के मैचों के प्रसारण के लिए किया जाएगा.एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "दर्शकों के अनुभव को और समृद्ध बनाने के लिए, क्विडिच इनोवेशन लैब्स फील्ड 360 डिग्री देगा जो मैदान का एक वर्चुअल मॉडल प्रदान करेगा जो वास्तविक समय में क्षेत्ररक्षण की स्थिति और रणनीतियों को दर्शाता है." इसके अलावा ड्रोन कैमरा आयोजन स्थलों और आस-पास के परिदृश्यों के लुभावने हवाई दृश्य प्रस्तुत करेगा, जबकि घूमता हुआ कैमरा जमीनी स्तर के शानदार दृश्य प्रदान करेगा. साथ ही स्पाइडरकैम अपने हवाई कवरेज के साथ प्रसारण को और बेहतर बनाएगा.
बता दें कि, आईसीसी टीम मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले दर्शकों को जोड़ने और स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए देखने के अनुभव को अनुकूलित करने के लिए एक समर्पित फीड तैयार करने के प्रयास में 'जियोहॉटस्टार' के साथ साझेदारी करेगा. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ दिनेश कार्तिक और हर्षा भोगले टूर्नामेंट के लिए आईसीसी कमेंट्री पैनल में चार भारतीय विशेषज्ञ हैं. पाकिस्तान से दिग्गज वसीम अकरम, बाजिद खान और रमीज राजा उनके साथ होंगे. जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल आथर्टन भी वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप के साथ अपने विशेषज्ञ विश्लेषण प्रदान करेंगे. कमेंट्री बॉक्स में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व इयान स्मिथ और साइमन डोल करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, मेल जोन्स और आरोन फिंच भी अपनी राय व्यक्त करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन और शॉन पोलक भी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रहेंगे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp