Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अल्लू अर्जुन के जेल से बाहर आते ही इमोशनल हुए परिवार के सदस्य, मां-पत्नी सभी को गले लगाया

As soon as Allu Arjun came out of jail, family members becam

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा होकर घर आ गए हैं. उनके घर आते ही परिवार के सभी सदस्य भावुक नजर आए. दरअसल, घर पहुंचते ही अल्लू अर्जुन ने मां और दादी मां के पैर छूए और उनसे आशीर्वाद लिया. गेट पर एक्टर की आरती भी उतारी गई. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. शनिवार सुबह अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हुए, जहां उन्हें लेने के लिए उनके पिता और ससुर जी दोनों पहुंचे थे. इसके बाद वो घर पहुंचे, जहां उनके घरवाले उनके पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

दूसरी तरफ घर के बाहर से उनका वीडियो इस वक्त चर्चे में बना हुआ है. हालांकि, जेल से निकलते ही एक्टर सबसे पहले अपने पिता के साथ हैदराबाद गीता आर्ट्स पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्मी दुनिया से जुड़ी कुछ हस्तियों से मुलाकात की. हर किसी ने उन्हें गले लगाया. 'पुष्पा 2' एक्टर सुकुमार भी उनसे मिले और अल्लू अर्जुन ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया. अल्लू अर्लुन को देखकर सुकुमार इमोशनल होते दिखे. एक वीडियो यह भी सामने आया जिसमें देखा गया कि, कार से बाहर निकलते ही उनके परिवार के सदस्य उनकी ओर दौड़ पड़े. वीडियो में उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी उन्हें गले लगाते हुए भावुक होती दिख रही हैं. 

साथ ही उनका बेटा अयान उनकी ओर दौड़ा और बाद में अभिनेता को अपनी बेटी अरहा को गोद में उठाकर गले लगाते देखा गया. वहीं, अल्लू अर्जुन के घर पर सभी घरवाले उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सुबह से दरवाजे पर इंतजार कर रहीं मां को देखकर सबसे पहले अल्लू अर्जुन उनकी तरफ बढ़े और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. मां ने अपने लाडले को देखते ही उन्हें गले से लगाया. बता दें कि, इस बीच घर की एक महिला पारंपरिक रिचुअल करती हुईं और हाथों में नारियल लेकर उनकी आरती उतारती दिख रही हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp