Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गर्मी शुरू होते ही गया के कई बस्ती में पेयजल संकट, वोट बहिष्कार की चेतावनी..

As soon as summer starts, drinking water crisis in many sett

Gaya:- गर्मी ने अभी महज दस्तक दी है लेकिन गया जिले के कई इलाकों में पेयजल की समस्या अभी से ही शुरू हो गई है. सरकार के दावे के बावजूद कई बस्ती में नल का जल योजना शुरू नहीं हो पाई है और यहां के लोगों को दूर दराज से पानी लेकर आना पड़ता है. ऐसा ही एक इलाका है नगर प्रखंड चंदौती के बेलागंज विधानसभा के कोसडिहरा का महादलित टोला.


लगभग 500 वाले आबादी के महादलित टोला में नल जल योजना का पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है। जिसके कारण यहां के रहने वाले लोगों को पानी के लिए समस्या बनी हुई है। यहां के रहने वाले लोग 2 किलोमीटर दूरी तय कर बिपार्ड से पानी लाते हैं तब जाकर घर में खाना बनता है। यहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि पानी नहीं रहने से हम लोग एक सप्ताह हो जाता है तब जाकर हम लोग स्नान करते हैं। एक चापाकल भी लगा हुआ है लेकिन वह भी खराब पड़ा है। अब गर्मी का मौसम भी आ गया है। अगर समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम लोगों को और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 

 यहां के महिलाओं और अन्य लोगों ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हम लोगों को खराब पड़े चापाकल को ठीक कर दिया जाए और नल जल योजना का पाइपलाइन में बिछाया जाए ताकि हम लोग के जो समस्या बनी हुई है उससे निजात मिल सके। ग्रामीणों ने अगर समस्या का समाधान नहीं होने पर होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार कर देंगे.

गया से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp