Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म, नाना सुनील शेट्टी के खुशी का ठिकाना नहीं

Athiya Shetty gave birth to a daughter, grandfather Sunil Sh

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर एक नन्हीं परी ने एंट्री ली है. पूरा परिवार उसके स्वागत में जुटा. बता दें कि, 24 मार्च को अथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया और अपने और पति केएल राहुल के लाखों फैंस के साथ इसकी घोषणा की. इधर, अथिया के पिता सुनील शेट्टी हैं, जिनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. एक बच्चा परिवार में खुशियां लेकर आता है, खासकर एक बच्ची. भारत में एक बेटी को देवी लक्ष्मी माना जाता है और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी नातिन के जन्म से बेहद खुश हैं.

बता दें कि, अथिया शेट्टी के बच्चे के आगमन की घोषणा पर एक्साइटेड नानू ने सभी बुरी नज़रों को दूर करने के लिए दिल और नीली बुरी नज़र वाली इमोजी के साथ उनके पोस्ट पर कमेंट किया. अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी उसी इमोजी के साथ कमेंट भी किया. बता दें कि, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अथिया ने अपने पति केएल राहुल के साथ एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में तालाब में दो हंसों की एक सुंदर पेंटिंग थी. नीचे लिखा था, '24-3-2025 को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला, अथिया और राहुल.'

वहीं, कुछ दिनों की गतिविधियों पर नजर डालें तो, सुनील शेट्टी ने रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में यह बताकर खूब चर्चा बटोरी कि अगले सीजन में वे अपने नाती-नातिन के साथ चलेंगे. उन्होंने यह भविष्यवाणी तब की जब दादा-दादी के खास एपिसोड के दौरान भारती ने सुनील से कहा कि जब वे दादा बनेंगे तो उन्हें अच्छा व्यवहार करना होगा क्योंकि कोई भी बच्चा इतने गुड लुकिंग दादा-दादी को संभाल नहीं सकता. इस पर सुनील ने कहा कि, 'हां अगले सीजन में जब मैं आऊंगा तो मैं नाना की तरह स्टेज पर चलूंगा.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp