Join Us On WhatsApp
BISTRO57

औरंगाबाद की अंतरा ने बढ़ाया परिवार और जिला का मान, इंटर कॉमर्स में पाई राज्य में दूसरा स्थान..

Aurangabad's difference increased the prestige of the family

Aurangabad :- बिहार में इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है. औरंगाबाद की अंतरा खुशी ने बिहार बोर्ड के इंटर कॉमर्स की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने मां-बाप का बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले का नाम रौशन किया है।

 एस सिन्हा कॉलेज की छात्रा अंतरा के पिता मनोज कुमार मिश्रा एक आयुर्वेदिक दवा की एक छोटी मोटी दुकान चलाते हैं जबकि माता जगदंबा देवी एक गृहिणी हैं।काफी मेहनत कर उन्होंने अंतरा को पढ़ाया जिसका मान अंतरा ने भी रखा और पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल कर उन्हें भी गौरवान्वित होने का मौका दिया है।अंतरा ने बताया कि रूटीन तरीके से लगभग घंटे वह हर रोज पढ़ाई करती है।उसने बताया कि लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में यदि कोशिश की जाए तो किसी भी मंजिल को हासिल कर सकता है। सफलता के बाद परिवार के साथ ही शिक्षक और आसपास के लोग अंतरा को मुंह मीठा करवा कर  बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp