Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सेमिफाइनल से पहले तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुए घायल

Australian player got a big shock before the semi-final, thi

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में खेला गया और वह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिए गए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गई. लेकिन इस बीच टीम को करारा झटका लगा है. दरअसल, टीम के दिग्गज खिलाड़ी मैट शॉर्ट हो गए हैं. वे सेमीफाइनल से बाहर हो सकते हैं. इधर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैट शॉर्ट को लेकर आईसीसी ने जानकारी शेयर की है.

बता दें कि, आईसीसी ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए बताया कि, शॉर्ट चोटिल हो गए हैं. उनके पैर में दिक्कत है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में शुक्रवार को मैच खेला गया. यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हुआ. इसी मैच के दौरान शॉर्ट को दिक्कत का सामना करना पड़ा. वे फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. जानकारी के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना सेमीफाइनल लाहौर में खेल सकती है.

वहीं, शॉर्ट इस मैच से बाहर हो सकते हैं. अगर वे पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत बढ़ सकती है. मैट शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 63 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, वे इस मैच में विकेट नहीं ले पाए. शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाकर आउट हुए. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 15 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 280 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी लिए हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp