Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जिस कोहली की दुनिया दीवानी उसे चिढ़ाते दिखे ऑस्ट्रेलियाई, वीडियो हो रहा वायरल

Australians were seen teasing Kohli who was crazy about the

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथे मुकाबले में गजब की गतिविधियां पिच पर देखने के लिए मिल रही है. इसी क्रम में एक वाकया यह देखने के लिए मिला था कि, पिच पर विराट कोहली और सैम कोंस्टास के भिड़ंत हो गई थी. जिसके बाद से लगातार ऑस्ट्रेलियाई फैंस विराट कोहली को टारगेट कर रहे हैं और अब तो उन्हें चिढ़ाते हुए भी दिख रहे हैं. बता दें कि, बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली का फैंस के साथ विवाद हो गया. 

वहीं, बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय कुछ फैंस ने कोहली को चिढ़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, विराट कोहली भड़क गए. मैदान की टनल में घुसने के बाद कोहली वापस आ गए. उन्होंने मुड़कर उन लोगों को घूरा जिन्होंने उन्हें चिढ़ाया था. हालांकि, मामला बिगड़ने से पहले MCG सुरक्षाकर्मी ने कोहली को शांत कराया और टनल से अंदर ले गए.

बता दें कि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन से ही दर्शक विराट कोहली को परेशान कर रहे थे. यह सब तब शुरू हुआ जब विराट कोहली की 19 साल के सैम कोंस्टास से भिड़ंत हो गई. कोंस्टास ने इसी मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया है. दोनों खिलाड़ियों का कंधे से कंधा टकरा गया. हालांकि, कई लोगों का कहना है कि विराट कोहली ने जानबूझकर युवा खिलाड़ी को टक्कर मारी. जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ा हुआ है और लगातार विराट कोहली निशाने पर हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp