Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आयुष्मान खुराना आज मना रहे अपनी शादी की 16वीं सालगिराह

Ayushmann Khurrana is celebrating his 16th wedding anniversa

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आज अपनी शादी की 16वीं सालगिराह मना रहे हैं.एक्टर अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरों को शेयर कर सभी के साथ अपनी ख़ुशी को बात रहे है. एक्टर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक बहुत ही स्पेशल पोस्ट शेयर की है.जिसमें आप सभी को उनके वेडिंग एल्बम से कुछ खास तस्वीरें देखन एको मिलने वाली हैं.हम सभी जानते हैं की आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक माने जाते है.कपल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है.वही आज दोनों ने अपनी शादी की फोटोज को शेयर कर के अपनी सेलिब्रेशन को लोगों के साथ बांटा है.बता दे की आयुष्मान की वाइफ ने उनको बहुत ही स्पेशल वे में विश किया. ताहिरा ने अपने वेडिंग एल्बम से कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

बता दे की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने लिखा,‘ये काफी लंबा सफर रहा है. श्री गणेश के चित्रों से लेकर लाल जेबरा फूलों के बैकग्राउंड और बनावटी पोज के साथ ये सफर काफी लंबा रहा. हैप्पी एनिवर्सरी.इसके अलावा ताहिरा ने आगे ये भी लिखा कि,‘आपको पिछले साल गलत डेट पर बधाई देने की भरपाई करते हुए हैप्पी एनिवर्सरी. हालांकि जब आप शर्मिंदगी का जश्न मनाते हैं तो आप वास्तव में प्यार में होते हैं.’बताते चले की एक्टर की बीवी ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें आयुष्मान और उनकी पत्नी दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं. जिसमें दोनों एक से बढ़कर पोज भी देते दिखाई दिए.मालूम हो की आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी साल 2008 में हुई थी.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp