Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BCCI ने IPL के सभी टीमों के कप्तानों को फौरन बुला लिया, क्या है माजरा ?

BCCI immediately called the captains of all the IPL teams, w

22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत होने वाली है. जिसको लेकर क्रिकेट फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा हुआ है. इसी क्रम में एक बड़ी खबर आ गई है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के सभी 10 कप्तानों को मुंबई में एक जरूरी मीटिंग के लिए बुलाया है. ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और पैट कमिंस जैसे कप्तान 20 मार्च को क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में मिलेंगे. मीटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि, इस मीटिंग में आईपीएल 2025 में होने वाले बदलावों और नए नियमों पर बात होगी.

साथ ही साथ स्पॉन्सर के साथ इवेंट और प्री-सीजन फोटो शूट भी होगा. आईपीएल 2025 का सीजन 22 मार्च को कोलकाता में शुरू होने वाला है. हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई सभी कप्तानों को मुंबई बुलाकर इस साल होने वाले बदलावों के बारे में बताना चाहता है. इधर, क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो, यह मीटिंग मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई मुख्यालय में दोपहर 12 बजे होगी. मीटिंग में कप्तानों के साथ-साथ सभी 10 फ्रेंचाइजी के मैनेजरों को भी बुलाया गया है. बीसीसीआई और आईपीएल मैनेजमेंट ने ईमेल भेजकर बताया है कि यह मीटिंग क्रिकेट सेंटर में होगी और लगभग एक घंटे तक चलेगी.

यह भी बताया गाय है कि, मीटिंग में टीमों को नए नियमों और इस सीजन में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी दी जाएगी. बता दें कि, मीटिंग के बाद मुंबई के ताज होटल में स्पॉन्सर एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा. यह पूरा कार्यक्रम चार घंटे तक चलेगा और आखिर में सभी कप्तानों का प्री-सीजन फोटो शूट होगा. आमतौर पर ऐसी मीटिंग और फोटो शूट उस शहर में होते हैं जहां सीजन का पहला मैच होता है. इस बार पहला मैच कोलकाता में है, लेकिन मीटिंग बीसीसीआई ऑफिस में हो रही है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मीटिंग में सामान्य नियमों के अलावा भी कुछ और बातें हो सकती हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp