Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दिल्ली में यमुना की गंदगी की बात करने वाली BJP बिहार विधानसभा में गंगाजल की गंदगी पर फंस गई..

BJP got stuck in Bihar assembly on the issue of pollution of

Patna : दिल्ली में यमुना की गंदगी पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी पार्टी के बिहार सरकार में मंत्री गंगाजल की गंदगी पर बंगले झांकते नजर आई, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव मंत्री और सरकार का बचाव करते नजर आए.

 दरअसल आज बिहार विधानसभा में प्रश्न कल के दौरान राजद के विधायक मुकेश कुमार यादव गंगाजल लेकर सदन में पहुंच गए. उन्होंने पहले गंगा नदी में गंदा पानी गिराये जाने का मामला उठाया.उन्होंने कहा कि  10 साल से नमामी गंगे परियोजना चल रही है . लेकिन अबतक गंगा साफ नहीं हुई, क्योंकि इस काम में काफी लापरवाही और मनमानी हो रही है. उन्होंने गंगा सफाई में हो रहे विलम्ब को लेकर सदन की कमिटी से जाँच कराने की मांग की. विधायक के सवाल का जवाब देते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कुल 32 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने हैं, 13 बन गए हैं. काम पूरा हो जाने के बाद गंगा जल की शुद्धता में निरंत सुधार होगा. सरकार काम कर रही है.


 मंत्री सुनील कुमार  के जवाब से असंतुष्ट विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि सरकार कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने गंगाजल से भरा हुआ एक बोतल निकाल और स्पीकर नंदकिशोर यादव से कहा कि हम गंगा जल लाए हैं, आप जांच करा लीजिए, गंगा जल पूरी तरह से अशुद्ध हो गई है. इस स्पीकर ने राजद विधायक को हड़काते हुए कहा कि आप इस तरह बिना अनुमति के कोई भी सामान सदन के अंदर नहीं ला सकते हैं. मंत्री ने जवाब दे दिया है. अब आप बैठ जाइए.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp