Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इनामी अपराधी को बगहा पुलिस ने तमिलनाडु से पकड़ा..

Bagnaha police caught the wanted criminal from Tamil Nadu

Bagaha:- 25 हजार के इनामी अपराधी के खिलाफ बगहा पुलिस में कार्रवाई की है.चौतरवा थाना क्षेत्र में दर्ज गंभीर मामलों के वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी शेख बर्कत उर्फ फकरे आलम को बगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पूर्वी चंपारण  जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव का रहने वाला है।

 गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तारी के लिए बगहा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने तकनीकी सहायता और निगरानी के आधार पर उसे तमिलनाडु के नामक्कल जिले से धर दबोचा।शेख बर्कत के खिलाफ चौरतरवा थाना कांड संख्या 87/24 और 88/24 में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, वह अपने गिरोह के साथ मिलकर लूट और हत्या की घटनाओं में शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बगहा एसपी 

बीते साल 24 मार्च 2024 को चौरतरवा थाना क्षेत्र के हसीनपुर-कोईर माई स्थान पर वह अपने साथियों के साथ एक शिक्षक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की वारदात में शामिल था। उसके बाद वह फरार चल रहा था और लगातार अपनी पहचान छिपाकर दूसरे राज्यों में छिपा हुआ था। आखिरकार नामक्कल से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp